नयी दिल्ली : आज लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल और बिहार समेत विभिन्न राज्यों में हुए पोंजी घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने यह मांग की कि घोटाले में शामिल नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
निशिकांत दुबे ने सदन में विदेशों से काला धन वापस लाये जाने की मांग कर रहे तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया.निशिकांत दुबे गोड्डा के सांसद हैं.
उन्होंने कहा कि इन पोंजी घोटालों के जरिये गरीबों से धन एकत्र कर उनका इस्तेमाल अवैध प्रवासियों को शह देने तथा आतंकी तत्वों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. दुबे ने नेताओं समेत घोटाले में दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई
किये जाने की मांग की.
माकपा के शंकर प्रसाद दत्त ने कोयला ब्लाकों के निजीकरण करने के सरकार के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने तत्कालीन संप्रग सरकार से कोई सबक नहीं सीखा जो कोयला घोटाले के कारण सत्ता से बेदखल हो गयी थी.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कोयला ब्लाकों के निजीकरण के साथ उसी रास्ते पर बढ़ रही है और इसके लिए अध्यादेश जारी कर दिया गया है. अब सरकार इस अध्यादेश को कानून बनाने की तैयारी में है.
दत्ता ने कहा कि सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो चुका है और भाजपा सरकार अभी भी कोयला ब्लाकों के निजीकरण के साथ इस दिशा में आगे बढ़ रही है.