शिक्षक नियुक्ति: 150 अभ्यर्थियों की नियुक्ति फंसी
रांची: अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 150 अभ्यर्थी की नियुक्ति का मामला फंस गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 221 अभ्यर्थी का रिजल्ट पेंडिंग था. जैक ने परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी, जो बीएड एपियरिंग के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में शामिल हुए […]
रांची: अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 150 अभ्यर्थी की नियुक्ति का मामला फंस गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 221 अभ्यर्थी का रिजल्ट पेंडिंग था.
जैक ने परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी, जो बीएड एपियरिंग के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें 22 सितंबर तक कागजात जमा करने को कहा गया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा लंबित रिजल्ट के निष्पादन के लिए 18 नवंबर से विषयवार परीक्षार्थियों को कागजात के साथ जैक कार्यालय बुलाया गया था. परीक्षार्थियों द्वारा भेजे गये कागजात की जांच की गयी.
जैक के अधिकारियों द्वारा इस बात की जांच की गयी कि अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समय पर कागजात भेजे गये हैं कि नहीं. 221 पेंडिंग रिजल्टवाले अभ्यर्थी में से लगभग 150 अभ्यर्थियों ने तय समय के अंदर कागजात जमा नहीं किये. इस कारण परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हो सकते हैं. परीक्षार्थियों को 22 सितंबर तक कागजात जमा करने को कहा गया था.
30 अभ्यर्थी नहीं हुए उपस्थित : राज्य के अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पेंडिंग रिजल्ट का निष्पादन 18 नवंबर से शुरू हुआ था. परीक्षार्थी को आवश्यक कागजात के साथ-साथ जैक कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था. अब तक हिंदी,अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, जीवविज्ञान, विज्ञान, गणित, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, फारसी, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, अरबी विषय के लंबित रिजल्ट के लिए परीक्षार्थियों की कागजात की जांच की जा चुकी है. इन विषयों से 30 परीक्षार्थी कागजात की जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए.
27 तक का दिया समय
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने लंबित परीक्षाफल के निष्पादन को लेकर अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है. 25 नवंबर को जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के पेंडिंग रिजल्टवाले अभ्यर्थी को आमंत्रित किया गया था. विधानसभा चुनाव के कारण उन्हें एक और मौका दिया गया है अभ्यर्थी 27 नवंबर को जैक कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा अन्य विषय के भी वैसे अभ्यर्थी को भी एक और मौका दिया गया है. वे भी 27 नवंबर को अपने कागजात जमा कर सकते हैं.
1956 अभ्यर्थी हुए थे सफल
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 1956 परीक्षार्थी सफल हुए थे. जिसमें से 221 परीक्षार्थी का रिजल्ट आवश्यक कागजात जमा नहीं होने के कारण पेंडिंग हो गया था, जबकि 557 सीट रिक्त रह गये थे. 25 विषय में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई थी. परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी.