प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा को दें पूर्ण बहुमत : नरेंद्र मोदी

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के लिए आज नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे. रांची के मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले लोगों का अभिवादन किया और उन्हें लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:19 AM

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के लिए आज नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे. रांची के मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले लोगों का अभिवादन किया और उन्हें लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में झारखंड की जनता को महत्वपूर्ण फैसला लेना है. झारखंड को इस बार टूटी-फूटी सरकार नहीं चाहिए, इस बार एक मजबूत और स्थिर सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि गंठबंधन की सरकार में जबतक मलाई खाने की बारी रहती है, तब तक लोग साथ रहते हैं, लेकिन जब रिपोर्ट देने की बात आती है, तो सब पल्ला छाड़ लेते हैं.

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत जब एक पार्टी की सरकार होती है, मजबूत सरकार होती है, तो जनता उनसे उनके कार्यों का हिसाब मांग सकती है. जनता चाहे तो अपने प्रतिनिधियों का कान भी पकड़ सकती है. लेकिन इसके लिए जनता को यह पता होना चाहिए कि सरकार का मालिक कौन है. इसलिए उन्होंने जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की.

मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड की सबसे अहम समस्या पलायन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रोजगार की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को पापी पेट के लिए बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अपना घर-बार छोड़कर जाने की इच्छा किसी को नहीं रहती है, लेकिन वे मजबूरीवश जाते हैं. भाजपा की सरकार इस स्थिति को बदल देगी.

मोदी ने कहा कि परमात्मा ने झारखंड को समृद्ध बनाया है, लेकिन यहां के वाशिंदे गरीब हैं. झारखंड को इस गरीबी से मुक्ति दिलाना है. अगर आप इस स्थिति को बदलना चाहते हैं, तो प्रदेश का विकास करना करना होगा.

झारखंड में आज लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिलता है. जबकि इस प्रदेश में वर्षा बहुत होती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार यह चाहे कि प्रदेश का विकास करना है, युवाओं को रोजगार देना है, तो हर कुछ संभव है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें जनता ने विपक्ष का नेता बनने का भी मौका नहीं दिया वह चारों ओर झूठ फैला रहे हैं. कांग्रेस यह कह रही है कि हमारी सरकार आदिवासियों से उनका जमीन छीन लेगी. लेकिन सच्चाई क्या है, यह आदिवासी जानते हैं. उन्होंने कहा कि जिस-जिस प्रदेश में आदिवासी हैं, वहां भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में आदिवासी हैं और वहां भाजपा की सरकार है. अब झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी.

उन्होंने हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि इन बाप-बेटे को प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं करना है. वे तो बस सत्ता सुख के लिए कभी इस झोली में तो कभी उस झोली में गिरते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखंड जिस दौर में है उसे विशेष परवरिश की जरूरत है. अगर आज प्रदेश की सही परवरिश नहीं हुई, तो भविष्य में जनता को पछताना होगा. इसलिए उन्होंने जनता से अपील की, आप एक स्थिर और मजबूत सरकार के लिए भाजपा को वोट दें. मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे उन्हें एक आदर्श राज्य बनाकर देंगे.

इससे पहले उन्होंनेआज जमशेदपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शिकायत के साथ की.

उन्होंने जमशेदपुरवासियों से यह पूछा कि जब वे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तो क्यों उनकी सभा में कम लोग आये थे, अब जबकि विधानसभा चुनाव होने हैं, तो क्यों इतनी भारी संख्या में मौजूद हैं. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन देने के लिए जमशेदपुरवासियों को धन्यवाद दिया.

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड का निर्माण अटल जी ने करवाया था. अब झारखंड 14 वर्ष का हो गया है. जिस प्रकार एक बच्चे का ध्यान 13-14 वर्ष से ज्यादा रखना पड़ता है, उसी तरह हमें अपने प्रदेश का भी ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि जैसे एक बच्चे का विशेष ध्यान 13-18 वर्ष तक रखना होता है, उसी तरह हमें अपने प्रदेश का भी विशेष ध्यान रखना होगा.

एक बच्चा जब 18 वर्ष तक सही परवरिश पाता है, तो जीवन भर उसकी चिंता नहीं करनी पड़ती है. उसी तरह हमें अपने प्रदेश की चिंता भी इन पांच वर्षों में करनी है. अगर इन पांच वर्षों में झारखंड का भविष्य संवर गया तो अगले 100 वर्षों तक हमें चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मोदी ने कहा कि अगर प्रदेश में ऐसी सरकार होगी, जो केंद्र की सहायता का सही उपयोग न कर पाये, तो प्रदेश कभी विकसित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार है. मैं वहां से कितने भी पैसे भेज दूं अगर यहां स्थिर और अच्छी सरकार नहीं होगी, तो उन पैसों का सही उपयोग नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर बाल्टी में सुराख हो, तो नल कितना भी चले बाल्टी नहीं भर सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कोयला नीति बनायी है, उसका फायदा झारखंड को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक तरह का लघु भारत है. यहां देश के हर कोने के लोग हैं. आज झारखंड इतना पिछड़ा है, बावजूद इसके यहां लोग आ रहे हैं. ऐसे में अगर झारखंड में रोजगार के अवसर ज्यादा होंगे, तो पूरे देश से लोग यहां आयेंगे.

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आप प्रदेश में भाजपा की स्थिर सरकार बनाकर दें, मैं आपको एक विकसित और आदर्श राज्य दूंगा. देश अब परिवारवाद और वंशवाद से तंग आ चुका है. इसलिए वंशवाद का लोकसभा चुनाव में सफाया हो गया.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने इन्हें इतनी बड़ी सजा दी है कि उन्हें लोकसभा में अधिकृत विपक्ष का दर्जा भी नहीं दिया है, बावजूद इसके इनकी आदत नहीं सुधरी है. इनका मानना है कि वे शासन करने के लिए जन्मे हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने मुझे पूर्णबहुमत दिया, जिसकी वजह से आज देश में मजबूत और स्थिर सरकार है. आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है. उन्होंने कहा कि हम देश को विकास के पथ ले जा रहे हैं. इसलिए आपसे उम्मीद है कि आप भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर प्रदेश में स्थिर सरकार बनायेंगे, ताकि पूरे देश में झारखंड की धूम मचे.आज 1.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के मोरहाबादी मैदान में भी एक सभा को संबोधित करने वाले हैं.

नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

10.20 बजे: रांची एयरपोर्ट पर आगमन.

10.25 बजे: जमशेदपुर के लिए प्रस्थान.

11.05 बजे: जमशेदपुर पहुंचेंगे.

12.15 बजे : जमशेदपुर से प्रस्थान.

01.00 बजे: रांची हेलीपैड (आर्मी ग्राउंड).

01.05 बजे: रांची हेलीपैड पहुंचेंगे.

01.10 बजे: मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे.

01.10 से 01.55 बजे तक: मोरहाबादी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.

2.05 बजे: रांची हेलीपैड(आर्मी ग्राउंड).

2.30 बजे: हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version