रांची : आज झारखंड के जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आमने -सामने थे. नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जमशेदपुर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया और लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश के विकास हेतु भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता में लायें.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जमशेदपुर जिले के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया. इस मौके पर सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है. यह सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचना चाहती है.
सोनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के बारे में सोचा है. समाज के हर व्यक्ति को समान माना है. जाति और धर्म के आधार पर भाई को भाई से लड़ाना का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीब आदिवासियों से उनकी जमीन छीन लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार झूठा प्रचार कर रही है. सोनिया ने सरकार के जनधन योजना को बेकार बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जितने खाते खुले हैं, उनमें से अधिकतर में पैसा ही नहीं है. सोनिया ने भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर भी सरकार की खिंचाई की.