झारखंड विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में कल 20 सीटों पर पड़ेंगे वोट
रांची : झारखंड में कल 2 दिसंबर को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. ये सभी क्षेत्र माओवाद प्रभावित सात जिले में फैले हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरण में होने वाले चुनाव का यह दूसरा चरण है.इन सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं. इसमें से 16 […]
रांची : झारखंड में कल 2 दिसंबर को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. ये सभी क्षेत्र माओवाद प्रभावित सात जिले में फैले हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरण में होने वाले चुनाव का यह दूसरा चरण है.इन सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं. इसमें से 16 सीटें जनजातियों के लिए आरक्षित है. कर्मियों से कर्मठतापूर्वक मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा गया है.
सात जिले में कुल 223 उम्मीदवार हैं, जिनमें 35 महिलाएं हैं. इसमें कुल 44,31,900 वोटर हैं, जिसमें 21,72,982 महिलाएं हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 5,048 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.कल होने वाले मतदान के उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोडा भी है. जिन सात जिले में चुनाव हो रहा है उसमें सरायकेला खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, सिमडेगा, रांची और गुमला है.
दूसरे चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के आठ विधायक, झामुमो के पांच, कांग्रेस के दो और बाकी निर्दलीय और अन्य दलों के विधायक थे.
जमशेदपुर (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार और खरसावां, मझगांव, तोरपा और जगन्नाथपुर निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक पर सबसे कम आठ उम्मीदवार मुकाबले में हैं.
भाजपा, कांग्रेस और जेवीएम ने चार-चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस चरण में भाजपा 18 सीटों पर चुनाव लड रही है. दो सीटें तमाड़और जुगसलाई चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी आजसू पार्टी के लिए छोडी गयी है.