बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने कडरू में एक बच्ची (छह वर्ष) के साथ दुष्कर्म करनेवाले चौथी कक्षा के छात्रा (13 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म की धारा-376 व पोस्को के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अरगोड़ा पुलिस ने किशोर को डुमरदगा स्थित रिमांड होम भेज दिया.जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम चार बजे बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 1:01 AM

रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने कडरू में एक बच्ची (छह वर्ष) के साथ दुष्कर्म करनेवाले चौथी कक्षा के छात्रा (13 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म की धारा-376 व पोस्को के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अरगोड़ा पुलिस ने किशोर को डुमरदगा स्थित रिमांड होम भेज दिया.जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम चार बजे बच्ची व किशोर कडरू स्थित अपने घर के पास खेल रहे थे.

टॉफी देने की बात कहते हुए चौथी के कक्षा का छात्रा बच्ची को बगल की एक झोपड़ी में ले गया और बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया. इसके बाद किशोर ने किसी को कुछ नहीं बताने की बात बच्ची से कही.

वहां से निकल कर बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी. लोक लाज की डर से रविवार को उन लोगों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. रात में बस्ती के लोगों के साथ विचार विमर्श करने के बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. किशोर व बच्ची दोनों के माता-पिता मजदूरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version