मोस्ट वांटेड उग्रवादी मानकी गिरफ्तार

बोकारो: महुआटांड़ थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ स्थित अमन गांव में रविवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने दर्जनों मामलों के मोस्ट वांटेड उग्रवादी मानकी महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मानकी महतो की निशानदेही पर विस्फोटक बनाने का सामान, एक बंदूक, जेनेरेटर, कपड़ा, नक्सली साहित्य भी बरामद किया है. एसपी जितेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 1:02 AM

बोकारो: महुआटांड़ थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ स्थित अमन गांव में रविवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने दर्जनों मामलों के मोस्ट वांटेड उग्रवादी मानकी महतो को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मानकी महतो की निशानदेही पर विस्फोटक बनाने का सामान, एक बंदूक, जेनेरेटर, कपड़ा, नक्सली साहित्य भी बरामद किया है.

एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया की मानकी संतोष महतो की दस्ता का सक्रिय नक्सली है. वर्ष 2011 से 2014 तक मानकी महतो ने महुआटांड़ व गोमिया थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया. दोनों थाना क्षेत्र में विस्फोटक अधिनियम, सीएलए एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मानकी महतो के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान मानकी महतो उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था.

Next Article

Exit mobile version