केंद्र में पूंजीपतियों का राज आया : हेमंत

साहिबगंज: बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यदि मुक्ति पाना है तो नरेंद्र मोदी व भाजपा से मुक्ति पाना होगा. वे सोमवार को नामांकन के बाद पुलिस लाइन विवाह मंडप के बगल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:19 AM

साहिबगंज: बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यदि मुक्ति पाना है तो नरेंद्र मोदी व भाजपा से मुक्ति पाना होगा. वे सोमवार को नामांकन के बाद पुलिस लाइन विवाह मंडप के बगल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा : भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है.

पूरे देश में पूंजीपतियों का राज चल रहा है. अमित साह पूंजीपतियों को बढ़ावा देते हैं, वहीं नरेंद्र मोदी विदेशों में घूम-घूम कर पूंजीपतियों को न्योता दे रहे हैं, ऐसी पार्टी से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

नहीं तो हमारी संस्कृति व हमारे राज्य को पूंजीपतियों के हाथों बेच देंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी राष्ट्रीय पार्टी व अन्य दलों के लोग गंठबंधन कर झामुमो को मात देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. झामुमो ही 81 विस सीट पर अकेले चुनाव लड़ रहा है.

झारखंड मेरा घर : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रदेश उनका घर है और यहां के लोग उनका परिवार है. बीजेपी वालों ने 14 राज्यों से आरएसएस के लोगों को बुलाकर चुनाव कार्य में लगाया है. जिसका मुंह तोड़ जवाब झामुमो ही देगा. भाजपा का असली नाम भारतीय जमाखोर पार्टी है.

Next Article

Exit mobile version