60 दिनों में राशन कार्ड देंगे : बाबूलाल

घाटोटांड़, इटखोरी: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को चुनावी सभाओं में कहा : जेवीएम की सरकार बनी, तो दो साल के अंदर सभी गांवों में बिजली, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 60 दिनों में राशन कार्ड देंगे. 90 दिनों में टेट पास पारा शिक्षकों को गांव में ही बहाल करेंगे. पारा शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 2:05 AM

घाटोटांड़, इटखोरी: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को चुनावी सभाओं में कहा : जेवीएम की सरकार बनी, तो दो साल के अंदर सभी गांवों में बिजली, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 60 दिनों में राशन कार्ड देंगे. 90 दिनों में टेट पास पारा शिक्षकों को गांव में ही बहाल करेंगे. पारा शिक्षकों को स्थायी करेंगे.

राज्य को अपराधमुक्त बनायेंगे. अब तक जितनी भी सरकारें बनीं, सब ने निजी स्वार्थ साधा. इस चुनाव में आपको तय करना है कि झारखंड में लूटनेवालों की सरकार हो या झारखंड को बचा कर विकास करनेवाली झाविमो की सरकार हो. हमने झारखंड को विकसित करने का प्रयास किया था. हमें 28 माह में ही हटा दिया गया.

यहां राजनीति व्यवसाय बन गयी है. कानून-व्यवस्था बिगड़ गयी है. चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. भाजपा, झामुमो ,कांग्रेस इसे नहीं सुधार सकते हैं, क्योंकि ये सभी भ्रष्टाचार के बुनियाद पर ही सरकार बनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version