बैंकों में आज रहेगी हड़ताल

रांची: बैंकों में गुरुवार को हड़ताल रहेगी. राज्य में स्थित 2600 से ज्यादा बैंक शाखाओं के 25 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इससे राज्य में 150 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. रांची क्लियरिंग हाउस में भी रोजाना लगभग 10 हजार चेक आते हैं, वे भी इस हड़ताल के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 1:18 AM

रांची: बैंकों में गुरुवार को हड़ताल रहेगी. राज्य में स्थित 2600 से ज्यादा बैंक शाखाओं के 25 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इससे राज्य में 150 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. रांची क्लियरिंग हाउस में भी रोजाना लगभग 10 हजार चेक आते हैं, वे भी इस हड़ताल के कारण क्लियर नहीं होंगे.

बैंकों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन द्वारा यह हड़ताल बुलायी गयी है. बैंककर्मियों की मांग है कि आइबीए व भारत सरकार के 10वें वेतन समझौते के मामले में सम्मानजनक समझौता कराया जाये.

एटीएम भी बंद रहेंगे

बैंकों में हड़ताल का असर एटीएम पर भी दिखेगा. पहले ही चुनावी कार्य पर जाने के कारण बैंक की कई शाखाएं बंद रह रही हैं. पिछले माह 12 नवंबर को भी बैंककर्मियों ने एक दिन की हड़ताल की थी.

Next Article

Exit mobile version