संकल्प की शहादत को याद रखेगा देश : नरेंद्र मोदी

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर आज चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के मटवारी मैदान पहुंचे. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले कल जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की चर्चा की.जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बारे में मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 4:50 AM

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर आज चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के मटवारी मैदान पहुंचे. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले कल जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की चर्चा की.जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बारे में मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की है.

उन्होंने इस हमले में शहीद हुए झारखंड के शहीद संकल्प कुमार शुक्ला को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि यह देश संकल्प कुमार शुक्ला की शहादत को याद रखेगा और यह देश उनसे प्रेरणा लेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों का लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने झारखंड की संपन्नता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रकृति ने झारखंड को संसाधन संपूर्ण बनाया है. ऐसे में प्रदेश का विकास तभी होगा, जब प्रदेश में एक स्थिर और पूर्ण बहुमत वाली सरकार होगी.

उन्होंने कहा कि गंठबंधन वाली सरकार में प्रदेश का विकास नहीं होता है. इसलिए उन्होंने जनता से अपील की कि आप सब प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दें.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस प्रदेश को यहां की सरकारों ने बहुत लूटा है. अगड़े-पिछड़े की राजनीति बहुत हो चुकी. बांटने की राजनीति बहुत हो चुकी अब जरूरत इस बात की है कि विकास की राजनीति हो.

जाति-बिरादरी और रिश्तेदारी के आधार पर अब राजनीति न हो. उन्होंने कहा कि युवाओं को आज रोजगार चाहिए, इसके लिए प्रदेश का विकास होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज देश की जरूरत विकास की राजनीति है.मोदी ने कहा कि झारखंड की एक प्रमुख समस्या है पलायन. यहां का कोई भी व्यक्ति बाहर जाकर काम नहीं करना चाहता है, लेकिन मजबूरी वश उन्हें बाहर जाना पड़ता है.

ऐसे में अगर प्रदेश का विकास हो और लोगों को अपने राज्य में रोजगार मिले तो कोई यहां से बाहर नहीं जाना चाहेगा. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार प्रदेश का विकास करना चाहती है, ताकि लोग खुशहाल जीवन जी सकें. मोदी ने कहा मैं लोगों को छोटी-छोटी खुशियां देना चाहता हूं, इसके लिए आप भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. मोदी ने कहा मैं झारखंड की स्थिति बदलना चाहता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जनधन योजना की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों के बैंक खाते खोले गये, जिसमें गरीबों ने सात हजार करोड़ रुपये जमा किये हैं. उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि ठंड चाहे कितनी भी बढ़ जाये, लेकिन मतदान पर हावी नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version