झारखंड में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा
रांची: झारखंड में आगामी नौ दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार आज समाप्त हो गया. इस चरण के लिए होने वाले प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रैलियां करके मतदाताओं को लुभाया. इस चरण के तहत 17 सीटों के लिए […]
रांची: झारखंड में आगामी नौ दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार आज समाप्त हो गया. इस चरण के लिए होने वाले प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रैलियां करके मतदाताओं को लुभाया.
इस चरण के तहत 17 सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें से 14 माओवाद प्रभावित हैं और वहां प्रचार अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कांके, रांची और हटिया विधानसभा सीटों के लिए प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हुआ.
माओवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में कोडरमा, बढकाठा, बढी, बडकागांव, रामगढ, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (सु), धनवार, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ, सिल्ली और खिजरी (सु) सीटें रांची, हजारीबाग, बोकारो, चतरा, सेराईकेला, खरसावान, रामगढ, कोडरमा और गिरीडीह जिलों में फैली हुई हैं.
हेमंत सोरेन सरकार के तीन मंत्रियों..जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्ण देवी (कोडरमा.राजद), वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह (बेरमो.कांग्रेस) और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल (मांडू.झामुमो) इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में कुल 289 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें आठ निवर्तमान विधायक, 26 महिला और 103 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.
झारखंड में इस चरण के प्रचार अभियान में विकास की कमी और भ्रष्टाचार मुख्य दो मुद्दे रहे तथा राजनीतिक दलों के बडे नेताओं ने अलग अलग दावा किया कि उनकी पार्टी यदि सत्ता में आयी तो वे विकास को आगे बढाएंगे.प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में पहले के चरणों के लिए भी प्रचार किया. उन्होंने कल हजारीबाग में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि झारखंड में देश का नम्बर एक राज्य बनने की अपार क्षमता है. उन्होंने राज्य में एक बहुमत की सरकार की जरुरत पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार की जरुरत नहीं है क्योंकि इससे किसी का भी भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जनता के कल्याण के लिये एक प्रतिबद्ध सरकार की जरुरत है.शाह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा को निर्दलीय उम्मीदवार बनाया. राज्य में सभी तीन चरणों में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगांे का सशक्तिरण करने की बजाय सत्ता हथियाना चाहती है.