सोनाहातू में आजसू कार्यकर्ता पर भुजाली और फरसा से हमला
रांची. सोनाहातू थाना क्षेत्र के सोसोडीह में सोमवार की रात आजसू कार्यकर्ता नेपाल महतो पर भुजाली और फरसा से हमला किया गया. घटना के बाद नेपाल को करीब 10 बजे रिम्स में इलाज के लिए भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर है. जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो गाड़ी में सवार हो कर आये […]
रांची. सोनाहातू थाना क्षेत्र के सोसोडीह में सोमवार की रात आजसू कार्यकर्ता नेपाल महतो पर भुजाली और फरसा से हमला किया गया. घटना के बाद नेपाल को करीब 10 बजे रिम्स में इलाज के लिए भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो गाड़ी में सवार हो कर आये चार-पांच लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, रिम्स में नेपाल महतो के भरती होने की सूचना पर आजसू के कई नेता देर रात रिम्स पहुंचे. जानकारी के अनुसार नेपाल महतो बाइक पर सवार हो कर सोसोडीह से आगे जा रहा था. उसके साथ एक अन्य युवक दूसरी बाइक पर था.
इसी दौरान करीब 7.30 बजे बलेरो में सवार लोगों ने ओवरटेक कर नेपाल महतो को रोक दिया. उससे स्टार प्रचार बनने की बात कही. इसके बाद सभी ने नेपाल महतो पर हमला कर दिया. जिसके बाद नेपाल महतो बेहोश होकर वहीं गिर पड़े और बोलेरो में सवार लोग वहां से भाग निकले. कुछ देर बाद बोलेरो में सवार लोग फिर फिर वहां पहुंचे. यह देखने के लिए कहीं नेपाल महतो मर तो नहीं गया, लेकिन जब कुछ लोगों ने बोलेरो में सवार लोगों को देख लिया. तब बोलेरो में सवार लोग वहां से भाग निकले.