गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील, हिंसा का मार्ग छोड़े नक्सली
धनबाद (झारखंड): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि माओवादियों को हिंसा का रास्ता छोड देना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.पांच चरणीय झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान के समापन से कुछ घंटे पहले धनबाद जिले के बाघमारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए […]
धनबाद (झारखंड): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि माओवादियों को हिंसा का रास्ता छोड देना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.पांच चरणीय झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान के समापन से कुछ घंटे पहले धनबाद जिले के बाघमारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विद्रोहियों से मुख्यधारा से जुडने की अपील की.
सिंह ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. नक्सलियों को हथियार डालकर गांवों एवं राज्य के विकास में योगदान करना चाहिए. ’’कोयला क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे मंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या ने देश के कुछ हिस्सों में प्रगति में बाधा पहुंचायी है और यही समय है कि नक्सली हिंसा छोडकर समाज की मुख्यधारा से जुडें.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर है और इस दिशा में कौशल विकास योजनाओं एवं कृषि को प्राथमिकता के आधार पर बढावा दिया जा रहा है. उन्होंने सभी क्षेत्रों एवं जातियों के लोगों से मिलकर काम करने और देश को मजबूत करने की अपील की.सिंह ने कहा, ‘‘125 करोड जनसंख्या देश के लिये बोझ नहीं एक जनशक्ति है. उसे श्रमशक्ति में बदला जाएगा.’’