चौथे चरण में झारखंड की पंद्रह सीटों पर 61. 08 प्रतिशत मतदान
रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 13 नक्सल प्रभावित सीटों समेत 15 सीटों पर शांतिपूर्वक कुल 61. 08 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में 61. 08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया और कहीं से […]
रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 13 नक्सल प्रभावित सीटों समेत 15 सीटों पर शांतिपूर्वक कुल 61. 08 प्रतिशत मतदान हुआ.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में 61. 08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया और कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
उन्होंने बताया कि आज मधुपुर में 72. 2 प्रतिशत, देवघर में 64, बागोदर में 66. 3, जमुआ में 58, गांडे में 64, गिरिडीह में 62. 61, डुमरी में 67. 3, बोकारो में 51. 11, चंदनक्यारी में 71. 2, सिंदरी में 65, निरसा में 63, धनबाद में 55, झरिया में 52, टुंडी में 62 और बाघमारा में 58 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.उन्होंने बताया कि सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया.
इससे पूर्व तीन चरणों में झारखंड की 81 में से 50 सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. शेष 16 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना का कार्य 23 दिसंबर को होगा.
जाजोरिया ने बताया कि मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडी, गिरिडीह, डुमरी, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, झरिया, टुंडी और बाघमारा की नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों के लिए मतदान का काम अपराह्न तीन बजे संपन्न हो गया.
इस चरण की 14-14 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और बसपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि झाविमो ने तेरह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
झाविमो प्रजातांत्रिक के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस बार गिरिडीह सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि पहले ही वह धनवार से भी उम्मीदवार हैं. कुल 11 निवर्तमान विधायकों के भाग्य का भी फैसला इस चरण में होना है.
जाजोरिया ने बताया कि राज्य में आज मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. बोकारो में कुल 51. 11 और धनबाद में 55 प्रतिशत मतदान हुआ.
जमुआ सेप्रभात खबर संवाददाता सुनील वर्मा ने बताया कि सुबह धीमा मतदान होने के बाद इसमें बाद में तेजी आयी. यहां 58 प्रतिशत पड़े.
बोकारो से प्रभात खबर संवाददाता सुनील तिवारी ने बताया कि यहां सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे. हल्की बूंदा बांदी भी हो हुई जिसके कारण मतदान धीमा रहा. दोपहर 3 बजे तक बोकारो में 44.57 प्रतिशत वहीं चंदनक्यारी में 71.28 प्रतिशत वोट पड़ थे.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि ग्यारह बजे तक औसतन 30.06 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया..
सबसे अधिक झामुमो व बसपा के प्रत्याशी
चौथे चरण में कुल 217 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी भी शामिल हैं. इस चरण में सबसे अधिक झामुमो और बसपा के 14-14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा और झाविमो ने 13-13 उम्मीदवारों को उतारा है. कांग्रेस के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 60 निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.