संताल परगना से नरेंद्र मोदी की हुंकार, आदिवासियों की जमीन छिनने वाला न पैदा हुआ है, न होगा

दुमका (झारखंड) : झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के अंतिम चरण के मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका पहुंचे. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत संताली भाषा में की.दुमका के साथ ही मोदी ने बरहेट में भी चुनावी सभा को संबोधित किया उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन संताली भाषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 12:17 PM

दुमका (झारखंड) : झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के अंतिम चरण के मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका पहुंचे. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत संताली भाषा में की.दुमका के साथ ही मोदी ने बरहेट में भी चुनावी सभा को संबोधित किया उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन संताली भाषा में जोहार करके किया.

If you do they will only wrong you more, punish them and they might get a lesson: PM pic.twitter.com/FX4upwJuBG

— ANI (@ANI_news) December 15, 2014

उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों ने मुझे भरपूर स्नेह दिया और इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा आदिवासियों का कल्याण चाहा है. वाजपेयी सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग विभाग गठित किया था. कांग्रेस पार्टी आदिवासियों का इस्तेमाल करती है, जबकि हम उनका कल्याण चाहते हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा को बदनाम करने के लिए यह झूठी बात प्रचारित कर रही है कि हमारी सरकार आदिवासियों से उनकी जमीन छिनना चाहती है. उन्होंने कहा कि किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि वह आदिवासियों से उनकी जमीन छिनें.

हमारी सरकार हमेशा आदिवासियों का हित चाहती है, यही कारण है कि जिस-जिस प्रदेश में आदिवासी ज्यादा हैं, वहां भाजपा की सरकार है. अब तक कांग्रेस और अन्य सरकारों ने आदिवासियों को वोट बैंक समझा है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि जनता जागे और अपने कल्याण के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दे. जबतक देश में आम जनता का विकास नहीं होगा, देश का कल्याण नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि झारखंड में ऐसी सरकार बने जो युवाओं को रोजगार दें, उन्हें रोजगार की तलाश में दर-दर भटकना ना पड़े. आम जनता को जीवन की बुनियादी सुविाधाएं मिलें. लेकिन यह सब तभी संभव है जब आप हमें अपना आशीर्वाद दें.

मोदी ने कहा कि झारखंड के पास इतनी क्षमता है कि वह देश की तिजोरी को वह भर दे, लेकिन प्रदेश में विकास का काम नहीं होता है और राजनेताओं की तिजोरी भरती जाती है.

उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि झारखंड में ऐसी सरकार बने जो युवाओं को रोजगार दें, उन्हें रोजगार की तलाश में दर-दर भटकना ना पड़े. आम जनता को जीवन की बुनियादी सुविाधाएं मिलें. लेकिन यह सब तभी संभव है जब आप हमें अपना आशीर्वाद दें.

मोदी ने कहा कि झारखंड के पास इतनी क्षमता है कि वह देश की तिजोरी को वह भर दे, लेकिन प्रदेश में विकास का काम नहीं होता है और राजनेताओं की तिजोरी भरती जाती है.

मोदी ने कहा कि झारखंड के पास इतना कोयला है कि वह पूरे देश का अंधेरा दूर कर सकता है, लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य है कि झारखंड में ही अंधेरा छाया हुआ है.

मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा को बहुमत देने के संकेत दे दिये हैं,अब पांचवें चरण के मतदान में आम जनता को यह बात सुनिश्चित करनी है कि भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिले.

नरेंद्र मोदी ने सांकेतिक भाषा में हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन पर हमला बोलते हुए जनता से अपील की कि, एक मां को अपना पुत्र कितना भी प्रिय क्यों न हो, गलती करने पर वह उसे सजा देती है. इसलिए आप भी अपने प्रिय नेताओं को उनके गलत कार्यों के लिए सजा दें. संभव है कि सजा पाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास हो और वे सुधर जायें और आपके किसी काम आ जायें.
गौरतलब है कि दुमका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गढ़ है, वे यहां से विधायक है, जबकि उनके पिता शिबू सोरेन यहां से सांसद हैं.

मोदी ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि झारखंड को लूटने से बचाने के लिए यह जरूरी है कि प्रदेश में स्थिर सरकार बने. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी समस्याएं हैं उनका मूल अस्थिर सरकार है.

मोदी ने जनता से अपील की कि प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए आप कमल का बटन दबाकर भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार है, इसलिए वह अपने निर्णय मजबूती से ले पा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version