सचिवालयकर्मियों की सभा में उठी कई मांगें, नयी सरकार के समक्ष रखी जायेंगी मांगें
रांची: झारखंड सचिवालय सेवा संघ की सभा में कई मांगें उठायी गयी. वक्ताओं ने मांगों को लेकर आंदोलन करने पर बल दिया. रविवार को एचइसी के नेहरू पार्क में सभा बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता ब्रजेंद्र हेंब्रम ने की. सभा में सचिवालय सेवा संवर्ग के सहायक, प्रशाखा पदाधिकारी, अवर सचिव, उप सचिव व संयुक्त सचिव ने […]
रांची: झारखंड सचिवालय सेवा संघ की सभा में कई मांगें उठायी गयी. वक्ताओं ने मांगों को लेकर आंदोलन करने पर बल दिया. रविवार को एचइसी के नेहरू पार्क में सभा बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता ब्रजेंद्र हेंब्रम ने की. सभा में सचिवालय सेवा संवर्ग के सहायक, प्रशाखा पदाधिकारी, अवर सचिव, उप सचिव व संयुक्त सचिव ने हिस्सा लिया. इसमें अध्यक्ष ने ब्रजेंद्र हेंब्रम ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. साथ ही कर्मियों को मांगों की पूर्ति के लिए एकजुटता बनाये रखने को कहा.
महासचिव ध्रुव प्रसाद ने कहा कि सरकार को उप सचिव व संयुक्त सचिव के पदों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. उप सचिव की संख्या बढ़ा कर 110 व संयुक्त सचिव की 54 करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नयी सरकार के समक्ष सारी मांगें रखी जायेगी. इसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की की जायेगी. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार के सामने सारी मांगें व समस्याएं रखी जायेगी. सरकार इस पर किस तरह काम करती है, उसे देख कर ही आगे की कार्रवाई होगी. सभा में राम प्रकाश मंडल, कपिलदेव पंडित, अश्विनी लाल दास, सुरेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, पिकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, मित रंजू कुमार आदि ने अपनी बातें रखी.