15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बने एस भट्टाचार्य

नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एस भट्टाचार्य को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. पिछले छह माह से कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी में कोई भी पूर्णकालिक प्रमुख नहीं था. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दो दिन […]

नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एस भट्टाचार्य को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. पिछले छह माह से कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी में कोई भी पूर्णकालिक प्रमुख नहीं था.

आधिकारिक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दो दिन पहले सीआईएल के शीर्ष पद के लिए भट्टाचार्य के नाम को मंजूरी दे दी. इसमें कहा गया है, उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये हैं. पीईएसबी (लोक उपक्रम चयन बोर्ड) ने पिछले माह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एस भट्टाचार्य को दुनिया की सबसे बड़ी कोल उत्पादक कंपनी सीआईएल का प्रमुख बनाये जाने की सिफारिश की थी.
भट्टाचार्य अतिरिक्त सचिव (कोयला) एके दुबे से पदभार ग्रहण करेंगे. दुबे 26 जून से सीआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के अधिकारी एस नरसिंह राव ने मई में कोल इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद से त्यागपत्र दिया था.
भट्टाचार्य इस समय सिंगरेनी कोलरीज कंपनी (एससीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं.सीआईएल में नये प्रमुख की नियुक्ति से कंपनी को 2019 तक अपना सालाना कोयला उत्पादन बढ़ाकर एक अरब टन करने की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 46.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था, जबकि उसने कुल 48.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था.

पीईएसबी ने अपनी वेबसाइट में कहा, चयन एवं नियुक्ति समिति ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए एस भट्टाचार्य के नाम की सिफारिश की है.पीएसईबी ने सीआईएल के प्रमुख के लिए 12 दावेदारों के साक्षात्कार के बाद भट्टाचार्य का नाम सुझाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें