मंत्रिमंडल की बैठक में रुपरेखा तय होगी
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज घोषणा की कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में राज्य के विकास के अगले सौ दिनों की कार्य योजना पेश की जायेगी.राज्य के नवें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. […]
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज घोषणा की कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में राज्य के विकास के अगले सौ दिनों की कार्य योजना पेश की जायेगी.राज्य के नवें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों से इस वर्ष अबतक सरकार द्वारा किये गये कार्यों का विवरण मांगा गया है और उसे मंत्रिमंडल की अगली बैठक में पेश करने को कहा गया है. इसके साथ ही नई सरकार के पहले सौ दिनों के लिए विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है जो मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जायेगा और उसे पारित कर सरकार उस दिशा में तेजी से काम करेगी.