Loading election data...

रघुवर दास चुने गये झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री, 28 को लेंगे शपथ

रांची : भाजपा विधायक दल की हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में विधायक दल में आम सहमति से रघुवर दास को विधायक दल का नेता चुना गया. वे अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल के नेता के रूप में रघुवर दास के नाम का प्रस्ताव नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 12:02 PM
रांची : भाजपा विधायक दल की हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में विधायक दल में आम सहमति से रघुवर दास को विधायक दल का नेता चुना गया. वे अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल के नेता के रूप में रघुवर दास के नाम का प्रस्ताव नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया, जिसका समर्थन सीपी सिंह व सरयू राय ने किया. इसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के रूप में सभी विधायकों ने स्वीकार किया.फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें

सूत्रों के अनुसार वह 28 दिसंबर को रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.
इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी महासचिव जेपी नडडा व डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे मौजूद थे.मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व पर्यवेक्षक जेपी नड्डा ने कहा कि आज की बैठक में सर्वसम्मति से रघुवर दास को नेता चुना गया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के नाम का प्रस्ताव विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया, जिसका समर्थन सरयू राय व सीपी सिंह ने किया. इसके बाद सर्वसम्मति से विधायक दल ने उन्हें अपना नेता स्वीकार किया.

उन्होंने कहा कि हम रघुवर दास को अपने विधायक दल का नेता घोषित करते हैं और मैं अपनी ओर से और अपने सहयोगियों की ओर से उन्हें बधाई देता हूं. रघुवर दास के नेतृत्व में पूरी ताकत से सुशासन लाया जायेगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी की ओर से राजभवन फैक्‍स कर रघुवर दास को अगला नेता चुने जाने की सूचना दे दी गयी है. रघुवर दास ने आज शाम चार बजे राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिल कर उन्हें विधायकों की सूची सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. साथ ही सरकार गठन को लेकर तमाम औरपचारिक्‍ताएं पार्टी की ओर से पूरी की जा रही है. सूत्रों का यह भी कहना है कि दास आज शाम तक पार्टी हाई कमान से मिलकर सरकार के भावी स्‍वरूप पर चर्चा के लिए दिल्‍ली रवाना हो सकते हैं.

रघुवरदास के नाम पर केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक पहले ही आम सहमति बन गयी थी. हालांकि प्रदेश इकाई पार्टी हाईकमान के हर फैसले को स्वीकार करने के लिए मानिसक स्तर पर तैयारथी, ताकि संगठन में किसी तरह का विवाद नहीं हो और राज्य की जनता में अच्छा संदेश जाये.
रघुवर दास राज्य के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे. वे राज्य में पूर्व में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. वे फिलहाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं.
नेता चुने जाने के बाद रघुवर दास ने मीडिया से कहा कि जिस आकांक्षा से अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्‍य बनाया था, अगने पांच वर्षों में हम जनता की उस आकांक्षा को पूरा करेंगे. राज्‍य में विकास और सुशासन पहली प्राथमिकता होगी. हम भ्रष्‍टाचारमुक्‍त और पारदर्शी शासन देंगे. आदिवासी, पिछड़ा और दलित का विकास करेंगे. हम झारखंड को एक विकसित राज्‍य बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version