Loading election data...

आदिवासियों को खास तवज्जो देने के लिए गैर आदिवासी मुख्यमंत्रीः रघुवर

नयी दिल्ली: रघुवर दास झारखंड के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में कल शपथ ग्रहण करेंगे. रघुवर शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से यहां मुलाकात करके राज्य में अपनी सरकार के गठन के संबंध में विचार विमर्श किया. झारखंड के पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:07 PM

नयी दिल्ली: रघुवर दास झारखंड के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में कल शपथ ग्रहण करेंगे. रघुवर शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से यहां मुलाकात करके राज्य में अपनी सरकार के गठन के संबंध में विचार विमर्श किया.

झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री होने जा रहे 59 वर्षीय भाजपा नेता दास ने शाह के निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष के साथ मेरी सकारात्मक बातचीत हुई. मैंने सरकार गठन को लेकर विचार विमर्श किया और मैं पार्टी के निर्देशों के अनुरुप काम करुंगा.’’
नये मुख्यमंत्री को सरकार गठन में आदिवासी विधायकों को खास तवज्जो देनी होगी जो कि राज्य में सबसे बडा समुदाय है. यह और भी जरुरी इसलिए भी है कि झारखंड में पहली बार कोई गैर आदिवासी मुख्यमंत्री होने जा रहा है.
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 37 और उसके सहयोगी दल एजेएसयू को 5 सीट मिली हैं. दोनों की 42 सीटों के साथ उन्हें पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया है. भाजपा विधायकों की कल हुई बैठक में दास को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया.

Next Article

Exit mobile version