सरकार विश्वास मत आसानी से हासिल कर लेगी : कांग्रेस
रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि राज्य की नई सरकार कल विधानसभा में अपना बहुमत आसानी से साबित कर देगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता और नई सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह ने आज दावा किया कि नई सरकार को विश्वास मत […]
रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि राज्य की नई सरकार कल विधानसभा में अपना बहुमत आसानी से साबित कर देगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता और नई सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह ने आज दावा किया कि नई सरकार को विश्वास मत जीतने में कोई कठिनाई नहीं होगी और वह आसानी से 82 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगी.
सिंह ने बताया कि पार्टी ने आज इस सिलसिले में व्हिप जारी कर दिया है और कल सदन में पार्टी के सभी 13 विधायक उपस्थित रहेंगे और सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के जेल में बंद विधायक सावना लकड़ा को भी झारखंड उच्च न्यायालय से राहत मिल गयी है और वह कल विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान के समय उपस्थित रहेंगे.