रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश गुरुवार शाम रांची पहुंचे. उन्होंने राज्य के कुछ आला अफसरों व कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद रात्रि विश्रम यहीं किया. श्री रमेश सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से सारंडा जायेंगे. वहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क व पुल का उदघाटन करेंगे. उदघाटन समारोह के बाद वह योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
इसके बाद चाईबासा लौट जायेंगे. चाईबासा में उपायुक्त व अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
इसके बाद वह रात्रि विश्रम चाईबासा में ही करेंगे. दूसरे दिन 20 जुलाई को चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. यहां के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दिन में रांची लौटेंगे. यहां से 3.25 बजे दिल्ली रवाना हो जायेंगे.