झारखंडः भाजपा विधायकों ने मोदी की स्टाइल में विस भवन की चौखट पर किया साष्टांग दंडवत

रांची: झारखंड की चौथी विधानसभा का पहला सत्र आज यहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहुंचे भाजपा विधायक राज पलिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए विधानसभा भवन की चौखट पर साष्टांग दंडवत होकर विधानसभा को नमन किया और फिर अनेक अन्य भाजपा विधायकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:08 PM
रांची: झारखंड की चौथी विधानसभा का पहला सत्र आज यहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहुंचे भाजपा विधायक राज पलिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए विधानसभा भवन की चौखट पर साष्टांग दंडवत होकर विधानसभा को नमन किया और फिर अनेक अन्य भाजपा विधायकों ने भी भवन को लोकतंत्र के मंदिर के तौर पर नमन किया.
भाजपा के विधायक राज पलिवार मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और पूर्ववर्ती सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को पटखनी देकर विधानसभा में पहली बार पहुंचे हैं.
पलिवार के दंडवत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 मई, 2014 के भारतीय संसद की सीढियों पर किये उस नमन की याद दिला दी जब उन्होंने लोकसभा के चुनाव जीतने के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक में पहली बार संसद पहुंचने पर भारतीय लोकतंत्र के मंदिर को जमीन पर माथा लगाकर नमन किया था.
पलिवार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की तरह लोकतंत्र के मंदिर का दिल से आदर करते हैं और इसकी महिमा अक्षुण्ण रखने के लिए कार्य करते रहेंगे.इससे पहले आज राज्य विधानसभा के पहले विशेष सत्र का प्रारंभ हुआ और राज्य विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी और फिर सदन के नेता मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शपथ ली. विधानसभा का विशेष सत्र चार दिनों का होगा और इसमें आठ जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा.

Next Article

Exit mobile version