कठपुतली हैं हेमंत : बाबूलाल
रांची: हेमंत सोरेन कठपुतली हैं. सरकार यहां बनती है और मंत्रिमंडल का गठन दिल्ली में होता है. यह राज्य का दुर्भाग्य है. यह बातें झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा भंग कर राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए. डोमिसाइल […]
रांची: हेमंत सोरेन कठपुतली हैं. सरकार यहां बनती है और मंत्रिमंडल का गठन दिल्ली में होता है. यह राज्य का दुर्भाग्य है. यह बातें झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि विधानसभा भंग कर राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए.
डोमिसाइल के मुद्दे पर जब पत्रकारों ने उनकी राय जाननी चाही, तो उन्होंने कहा कि सरकार पहले क्या करती है, यह हमलोग देखेंगे. उसके बाद निर्णय लेंगे. झारखंड को विशेष राज्य के दरजा मिले, इस पर उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से यह मांग उठती आ रही है.