मुख्यमंत्री ने कहा, झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार किया जायेगा.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां ‘नमो पतंग महोत्सव’ का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र किया जायेगा और इसमें सभी क्षेत्रों और आकांक्षाओं के लोगों का समावेश करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:14 PM

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार किया जायेगा.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां ‘नमो पतंग महोत्सव’ का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र किया जायेगा और इसमें सभी क्षेत्रों और आकांक्षाओं के लोगों का समावेश करने का प्रयास किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ई-गवर्नेंस को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे हर तरह की पारदर्शिता प्रशासन में लायी जा सके और भ्रष्टाचार मिटाया जा सके.उन्होंने कहा कि राज्य में एक माह के भीतर निगरानी ब्यूरो और लोकायुक्त को मजबूत बनाया जायेगा, जिससे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम कसी जा सके.
उन्होंने राज्य में सड़कों का जाल बिछाने की भी बात कही. झारखंड में नवंबर-दिसंबर में पांच चरणों में हुए चुनावों के बाद 28 दिसंबर को नई सरकार का गठन मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हुआ था और मुख्यमंत्री के साथ चार अन्य मंत्रियों ने उसी दिन शपथ ली थी जबकि शेष सात मंत्री अभी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने हैं. झारखंड में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version