सीएम करेंगे यात्रियों को रवाना

रांची: देवघर बाबा धाम के लिए विमान सेवा 28 जुलाई से शुरू होगी. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि यह सेवा पर्यटन विभाग, जेटीडीसी और चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जुलाई को एयरपोर्ट पर कावंरियों को विदा करेंगे. विमान सेवा 28, 29, 30 व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 7:24 AM

रांची: देवघर बाबा धाम के लिए विमान सेवा 28 जुलाई से शुरू होगी. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि यह सेवा पर्यटन विभाग, जेटीडीसी और चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर शुरू हो रही है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जुलाई को एयरपोर्ट पर कावंरियों को विदा करेंगे. विमान सेवा 28, 29, 30 व 31 जुलाई को रांची से उड़ान भरेगी और एक, दो, तीन व चार अगस्त से जमशेदपुर से उड़ान भरेगी. पहले दिन 28 जुलाई को यात्री सुबह 10 रांची से उड़ान भरेंगे और दोपहरचार बजे तक दर्शन कर देवघर से रांची लौटेंगे. विमान सेवा आगे जारी रहेगी या नहीं, के सवाल पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यह श्रद्धालुओं की बुकिंग पर निर्भर है.

विमान सेवा जारी रखने के लिए न्यूनतम 27 टिकटों की बुकिंग होनी आवश्यक है. 31 जुलाई तक यदि बुकिंग करानेवाले श्रद्धालुओं की संख्या 27 हो गयी, तो विमान सेवा आगे भी जारी रहेगी. उक्त बातें उन्होंने चेंबर भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. इस अवसर पर पर्यटन निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी, शैलेष अग्रवाल, चेंबर के अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, पूनम आनंद, पंकज चौधरी, सुनील सिंह, आलोक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version