एसबीआइ देगा हर ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये

रांची: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए नकद इनाम की सुविधा शुरू की गयी है. बैंक के ग्राहक जैसे ही सेल्फ सर्विस कियोस्क (एसएसके) से कोई वित्तीय ट्रांजेक्शन करेंगे, वैसे ही 10 रुपये उसके खाते में जमा हो जायेंगे. यह राशि कम से कम 100 रुपये के ट्रांजेक्शन या किसी भी मोबाइल या डीटीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 7:27 AM

रांची: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए नकद इनाम की सुविधा शुरू की गयी है. बैंक के ग्राहक जैसे ही सेल्फ सर्विस कियोस्क (एसएसके) से कोई वित्तीय ट्रांजेक्शन करेंगे, वैसे ही 10 रुपये उसके खाते में जमा हो जायेंगे. यह राशि कम से कम 100 रुपये के ट्रांजेक्शन या किसी भी मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज पर मिलेगी. यह योजना सेल्फ सर्विस कियोस्क के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी.

क्या है एसएसके
सेल्फ सर्विस कियोस्क एक मशीन है, जिसकी मदद से लोग 20 तरह के बैंकिंग कार्य कर सकेंगे. इसमें नकद जमा या निकासी के अलावा लगभग सारे काम किये जा सकते हैं. मसलन फंड ट्रांसफर, एनइएफटी, पास बुक अपडेट, चेक बुक आवेदन, बिल भुगतान, बीमा प्रीमियम का भुगतान, मोबाइल डीटीएच रिचार्ज एफडी जैसी सुविधा इस मशीन के माध्यम से मिलेगी. यह मशीन 24 घंटे उपलब्ध है.

14 तक योजना
स्टेट बैंक द्वारा नकद लेनदेन कम करने बिना शाखा आये अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कियोस्क लगाया गया है. इस कियोस्क को लोकप्रिय बनाने के लिए बैंक ने यह योजना शुरू की है. इस मशीन की मदद से लोग वित्तीय ट्रांजेक्शन करेंगे, तो उन्हें यह राशि मिलेगी. कम से कम 100 रुपये के ट्रांजेक्शन या मोबाइलडीटीएच रिचार्ज पर मिलेगी. रिचार्ज 10 रुपये का भी हो सकता है. योजना अवधि के दौरान अधिकतम 10 ट्रांजेक्शन पर यह राशि प्राप्त की जा सकती है.

लोगों को मिले रिवार्ड प्वाइंट
टिकट खरीदने, मोबाइल रिचार्ज कराने, खरीदारी करने में जो लोग एसबीआइ डेबिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें प्वाइंट दिये जा रहे हैं. एसएमएस के माध्यम से लोगों को इस बारे में सूचित किया जा रहा है.

प्वाइंट के अनुसार ही लोगों को खरीदारी के लिए राशि उपलब्ध करायी जा रही है. जिन्हें भी ये एसएमएस मिल रहे हैं, उन्हें www.freedomrewardz.comपर जाकर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद वहीं से जमा राशि को खर्च किया जा सकता है. इससे मोबाइल या डीटीएच रिचाजर्, एयर या ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके माध्यम से पसंद की चीजें भी खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version