एक्का को भाजपा ने बर्बाद किया : बंधु तिर्की

रांची: झारखंड जनाधिकार मंच के विधायक बंधु तिर्की ने आज भाजपा पर आरोप लगया कि उसने झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का को वर्ष 2005 में हुए चुनावों के तत्काल बाद जयपुर ले जा कर बर्बाद कर दिया. आज राज्य विधानसभा में अनुपूरक बजट मांगों पर विपक्ष द्वारा लाये गये कटौती प्रस्ताव का विरोध करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 12:50 AM

रांची: झारखंड जनाधिकार मंच के विधायक बंधु तिर्की ने आज भाजपा पर आरोप लगया कि उसने झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का को वर्ष 2005 में हुए चुनावों के तत्काल बाद जयपुर ले जा कर बर्बाद कर दिया. आज राज्य विधानसभा में अनुपूरक बजट मांगों पर विपक्ष द्वारा लाये गये कटौती प्रस्ताव का विरोध करते हुए सरकार के सहयोगी विधायक बंधु तिर्की ने कहा मैंने भी चुनाव जीता, और मुङो फोन भी आया. अगर मैंने उसे सुना होता तो मैं भी जयपुर गया होता.

तिर्की ने कहा बेचारे विधायक एनोस एक्का को किसने बर्बाद किया ? उन्हें हेलीकॉप्टर से जयपुर ले जाया गया और एक रिजॉर्ट में बिठा दिया गया. भाजपा पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए.हस्तक्षेप करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर सी पी सिंह ने तिर्की को याद दिलाना चाहा कि तब वह केरल में एक रिजॉर्ट में थे.

मार्च 2005 में नौ दिन चली शिबू सोरेन सरकार में मंत्री रहे तिर्की ने कहा नहीं, मैं दिल्ली में था.तिर्की ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के बारे में कहा कि हर कोई उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाता है लेकिन किसी ने आज तक यह नहीं कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव उन्हीं की देन हैं.

Next Article

Exit mobile version