रांची में गैंग रेप, एमएमएस बनाया
– जगन्नाथपुर क्षेत्र की घटना – होश में आने पर भुक्तभोगी ने दिया बयान – अंकित व पप्पू ने किया दुष्कर्म, एमएमएस बनाया – रिपोर्ट हटिया रेल थाना व सीआइडी मुख्यालय को सौंपी गयी – 23 को हटिया रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिली थी लड़की – पुलिस ने मामला दर्ज कर रिम्स में भरती कराया […]
– जगन्नाथपुर क्षेत्र की घटना
– होश में आने पर भुक्तभोगी ने दिया बयान
– अंकित व पप्पू ने किया दुष्कर्म, एमएमएस बनाया
– रिपोर्ट हटिया रेल थाना व सीआइडी मुख्यालय को सौंपी गयी
– 23 को हटिया रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिली थी लड़की
– पुलिस ने मामला दर्ज कर रिम्स में भरती कराया था
रांची : जगन्नाथपुर मंदिर के पास दो युवकों ने 16 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया व एमएमएस बनाया. भुक्तभोगी लड़की के बयान के बाद यह घटना सामने आयी है. उसने बताया कि उसके साथ दो युवकों अंकित कुमार व पप्पू कुमार ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
पप्पू ने अपने मोबाइल से एमएमएस भी बनाया. लड़की के बयान से संबंधित रिपोर्ट शनिवार को हटिया रेल थाना व सीआइडी मुख्यालय को सौंपी गयी. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के इंतजार में है.
घटना 23 जुलाई की है. गैंग रेप के बाद भुक्तभोगी लड़की वहां से भाग कर किसी तरह हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची और बेहोश हो गयी थी. हटिया रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की को रिम्स में भरती करा दिया था. होश आने पर लड़की का बयान लेने की जिम्मेवारी दीया सेवा संस्थान को सौंपी. संस्थान की सचिव सीता स्वांसी बैजनाथ कुमार के साथ रिम्स पहुंचीं. भुक्तभोगी लड़की ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. बयान दर्ज कराया.
पहले सात हजार में बेचा
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की राउरकेला की निवासी है. वह पिछले छह वर्षो से दिल्ली के पंजाबी बाग में शिप्रा कुसुम के यहां नौकरानी थी. वहां से सुचिता नामक युवती उसे लेकर 23 जुलाई को रांची पहुंची. स्टेशन पर पप्पू नामक युवक पहुंचा और उन्हें अपने साथ जगन्नाथपुर मंदिर के पास ले गया. वहां सुचिता ने नाबालिग को पप्पू के हाथों सात हजार रुपये में बेच दिया. इसी बीच पप्पू का दोस्त अंकित भी वहां पहुंचा. दोनों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया.