अपहृत बैंक अधिकारियों की तलाश के लिए अभियान

मेदिनीनगर (झारखंड) : सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के एक दल ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ के उन दो अधिकारियों की तलाश के लिए आज अभियान छेड़ा जिनका गत शनिवार को संदिग्ध माओवादियों ने अपहरण कर लिया था. इस बीच, सुरक्षा की मांग करते हुए झारखंड के पलामू जिले में एसबीआई की पनकी शाखा के कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 10:39 PM

मेदिनीनगर (झारखंड) : सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के एक दल ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ के उन दो अधिकारियों की तलाश के लिए आज अभियान छेड़ा जिनका गत शनिवार को संदिग्ध माओवादियों ने अपहरण कर लिया था.

इस बीच, सुरक्षा की मांग करते हुए झारखंड के पलामू जिले में एसबीआई की पनकी शाखा के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया. एसबीआई के फील्ड ऑफिसर अनूप कुमार लाल और एकाउंटेंट ए करकेटा की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने आज तलाशी अभियान चलाया.

पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने संदेह जताया है कि अपहरण के पीछे प्रतिबंधित विद्रोही गुट पीएलएफआई का हाथ है. लाल, करकेटा और ब्रांच मैनेजर प्रमोद कुमार पनकी से कार में रांची जा रहे थे कि उनका अपहरण कर लिया गया. वाहन चालक को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया जिसने पुलिस को घटना की सूचना दी.

ब्रांच मैनेजर किसी तरह बच कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल गए और कल शाम समीपवर्ती लातेहार जिले के हेरहंज पुलिस थाने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version