झारखंड:बलात्कार पीड़िता की मौत
रांची : झारखंड के रामगढ़ जिले में रविवार को कथित रुप से बलात्कार और हमले की शिकार हुई इंटर की छात्रा की आज यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के दौरान की देर रात मौत हो गयी.रिम्स की उप चिकित्साधीक्षक डा. वसुंधरा ने बताया कि रामगढ़ की रहने वाली बलात्कार पीड़ित इंटर की छात्रा […]
रांची : झारखंड के रामगढ़ जिले में रविवार को कथित रुप से बलात्कार और हमले की शिकार हुई इंटर की छात्रा की आज यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के दौरान की देर रात मौत हो गयी.रिम्स की उप चिकित्साधीक्षक डा. वसुंधरा ने बताया कि रामगढ़ की रहने वाली बलात्कार पीड़ित इंटर की छात्रा की कल देर रात न्यूरो विभाग में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कथित बलात्कार और शारीरिक हमले में गंभीर रुप से घायल छात्रा रिम्स पहुंचने के बाद कोमा में चली गयी थी.
रविवार को घर लौटते समय छात्रा का अपहरण कर छोटू खान नामक युवक ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार और शारीरिक हमला किया था. पुलिस ने युवक को छात्रा के परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने शिकायत की है कि आरोपी छोटू खान उन पर लगातार दबाव बना रहा था कि युवक से छात्रा का विवाह कर दिया जाये. लेकिन परिजनों ने इससे इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने यह षड्यंत्र रचा और उसका अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया और बर्बर ढंग से मारपीट भी की.
उन्होंने बताया कि लड़की को बलात्कार के बाद इस बुरी तरह से मारा पीटा गया था कि उसके सिर और शरीर के सभी हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान पाये गये थे.इस घटना से रुष्ट लोगों ने रामगढ़–पतरातूमार्ग को बाधित कर जमकर प्रदर्शन किया था. रिम्स में छात्रा की मौत की सूचना के बाद एक बार फिर आज सुबह रामगढ़ में लोग गुस्से में सड़क पर उतर आये हैं और विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है.