रांची: कांग्रेस कोटे से बननेवाले मंत्रियों के नाम गुरुवार को तय हो सकते हैं. केंद्रीय आलाकमान मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा सकता है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मिलेंगे.
श्री हरि प्रसाद के साथ कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा होगी. प्रदेश की ओर से विधायकों के नाम आला कमान को दे दिये गये हैं.
पिछले कई दिनों से केंद्रीय नेतृत्व तेलंगाना के मामले में व्यस्त था. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत झारखंड के मसले पर जल्द से जल्द हल निकालने के पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं. श्री भगत ने कहा कि एक-दो दिनों में सूची फाइनल हो जायेगी. राज्य में जल्द कैबिनेट का विस्तार हो जायेगा.