रांची : रांची की जेल में बंद पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता रमा खलखो के खिलाफ आज यहां विशेष अदालत में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया। वह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रांची में हुए मेयर के चुनावों के दौरान नोट फार वोट मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.खलखो ने अप्रैल के पहले सप्ताह में रांची में हुए मेयर चुनाव में नोट फार वोट मामले में चार जून को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.
गत 4 जून को खलखो के अदालत में समर्पण के कारण पुलिस को उनके खिलाफ 4 अगस्त से पूर्व आरोप पत्र अदालत में दाखिल करना था. पुलिस ने निगरानी के विशेष न्यायाधीश अबनी रंजन सिन्हा की अदालत में आज रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इससे पूर्व अदालत ने उनकी जमानत याचिका 14 जून को खारिज कर दी थी.
अदालत ने नोट फार वोट मामले में निगरानी विभाग द्वारा पेश केस डायरी से खलखो के खिलाफ लगाये गये आरोपों में प्रथम दृष्ट्या अपराध सही पाते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
इस बीच पुलिस ने कहा कि अबतक पूर्व मेयर के खिलाफ मुकदमा चलाने की उसे रांची के मंडलायुक्त से अनुमति नहीं मिली है जो इस मामले में आवश्यक बतायी गयी है.