पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की जमानत पर फैसला सुरक्षित, अभी जेल में ही रहेंगे

रांची: रांची की प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने आज राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की जमानत याचिका पर बहस पूरी कर ली. अदालत इस मामले में 13 फरवरी को अपना फैसला सुनायेगी.इससे पूर्व, शनिवार को आत्मसमर्पण करने पर शाही को अदालत ने आज तक के लिए जेल भेज दिया था. प्रवर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:35 PM

रांची: रांची की प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने आज राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की जमानत याचिका पर बहस पूरी कर ली. अदालत इस मामले में 13 फरवरी को अपना फैसला सुनायेगी.इससे पूर्व, शनिवार को आत्मसमर्पण करने पर शाही को अदालत ने आज तक के लिए जेल भेज दिया था. प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अदालत में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की जमानत याचिका पर आज बहस हुई और अदालत ने इस मामले में अपना फैसला 13 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया.

शाही शनिवार को अदालत में पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें अदालत ने हिरासत में लेने का आदेश दिया था. अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शाही के लंबे समय से अदालत में पेश नहीं होने के कारण तीस जनवरी को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

इस मामले में शाही और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा समेत अनेक पूर्व मंत्रियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है और सभी जमानत पर हैं.शाही प्रवर्तन निदेशालय की अदालत में पिछली अनेक तारीखों से सम्मन के बावजूद पेश नहीं हुए थे.

शाही और उसके रिश्तेदारों पर वर्ष 2005 से 2009 के बीच अज्ञात स्रोतों से सात करोड, 97 लाख रुपये की संपत्ति एकत्रित करने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version