शिक्षिका पर फब्तियां कसी, धमकी दी
रांची: मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर रांची विवि अंतर्गत सीआइटी, आइएमएस व एक अन्य संस्थान केएमबीए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में नकल रोकने पर विद्यार्थियों ने जम कर हंगामा किया. कॉलेज की एक महिला शिक्षक को देख कर सीटी बजायी व फब्तियां कसीं. बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी. विद्यार्थियों के इस व्यवहार से […]
रांची: मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर रांची विवि अंतर्गत सीआइटी, आइएमएस व एक अन्य संस्थान केएमबीए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में नकल रोकने पर विद्यार्थियों ने जम कर हंगामा किया. कॉलेज की एक महिला शिक्षक को देख कर सीटी बजायी व फब्तियां कसीं. बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी. विद्यार्थियों के इस व्यवहार से शिक्षिका रोने लगी.
कॉलेज के शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को इस व्यवहार के लिए डांटा, तो उनके साथ भी हाथापाई की गयी. किसी तरह परीक्षा हुई, लेकिन शाम 4.30 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया और प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह का घेराव किया.
प्राचार्य ने छात्रों से माफी मांगी
विद्यार्थियों का कहना था कि जब तक शिक्षक माफी नहीं मांगेंगे, हंगामा जारी रहेगा. प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी, लेकिन विद्यार्थी नारेबाजी करते रहे. विद्यार्थियों का कहना था कि शिक्षक ने उनलोगों के साथ र्दुव्यवहार किया है. उठक-बैठक करायी है. किसी भी शिक्षक को नहीं छोड़ेंगे.
विद्यार्थियों का कहना था कि सात अगस्त को होनेवाली परीक्षा में आज के एक भी शिक्षक शामिल नहीं होने चाहिए. इसके बाद सभी विद्यार्थी सवा पांच बजे केंद्र से बाहर निकल गये. प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह ने मामले की जानकारी रांची विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक को दी है. विवि प्रशासन ने प्राचार्य से कहा कि वे सख्ती से परीक्षा लें. जरूरत हो तो पुलिस बुला लें.इस घटना से शिक्षक काफी भयभीत हैं.
..तो वीक्षण कार्य में असमर्थ
हंगामा के बाद प्राचार्य के साथ बैठक कर कहा कि इस तरह घटना होगी, तो वे वीक्षण कार्य करने में असमर्थ हैं. प्राचार्य ने छह अगस्त को दिन के साढ़े 11 बजे स्टाफ काउंसिल की बैठक बुलायी है.