मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री की घोषणा के बावजूद नहीं हुई आईआईटी की स्थापना
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखे पत्र में इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वयं पिछले वर्ष अगस्त में घोषणा किये जाने के बावजूद अब तक राज्य में आईआईआईटी की स्थापना के लिए उचित पहल नहीं हुई है. एक आधिकारिक […]
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखे पत्र में इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वयं पिछले वर्ष अगस्त में घोषणा किये जाने के बावजूद अब तक राज्य में आईआईआईटी की स्थापना के लिए उचित पहल नहीं हुई है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय को लिखे पत्र का उल्लेख किया गया है और बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि झारखंड दौरे के दौरान पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में आईआईआईटी की स्थापना की घोषणा की थी लेकिन इस बारे में राज्य सरकार की ओर से अनेक पत्र लिखे जाने के बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल केंद्र सरकार ने नहीं किया है.पत्र में कहा गया है कि इस संस्थान के लिए राज्य सरकार ने लगभग पूरी जमीन भी दे दी है और सिर्फ 15 एकड भूमि दिया जाना शेष है. उन्होंने ऐसे में पीपीपी के आधार पर बनने वाले इस संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र की ओर से तत्काल