आइजी निकले पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने

रांची: रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया पांच अगस्त की देर रात शहर में पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए निकले. उनके साथ एसएसपी साकेत कुमार सिंह भी थे. इस क्रम में आइजी चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में गये. पूरे इलाके में गश्ती दल नहीं मिला. पता करने पर बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 6:16 AM

रांची: रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया पांच अगस्त की देर रात शहर में पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए निकले. उनके साथ एसएसपी साकेत कुमार सिंह भी थे. इस क्रम में आइजी चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में गये. पूरे इलाके में गश्ती दल नहीं मिला. पता करने पर बताया गया कि गश्ती पार्टी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में छापामारी करने गयी है.

आइजी ने एसएसपी को निर्देश दिया कि चुटिया थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछे. आइजी ने बताया कि छापामारी जरूरी है, लेकिन इसके लिए नियमित गश्ती प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखना चाहिए.

आइजी ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि पैंथर और टाइगर मोबाइल को रात्रि गश्ती में लगायी जाये. आइजी ने सभी इंस्पेक्टरों और डीएसपी को रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. साथ ही नाकेबंदी तक विभिन्न इलाकों में वाहनों की चेकिंग करने का भी आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version