रांची से अगवा इंजीनियर पुत्र की हत्या
रांची: रांची से अगवा इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के इकलौते पुत्र व व्यवसायी कुणाल भारद्वाज उर्फ अंकित (21) का शव बुधवार को औरंगाबाद के कुटुंबा पुलिस ने पोखराही गांव स्थित बसडीहा कैनाल से बरामद किया. इसकी सूचना अंकित की मां संगीता देवी व पिता अरुण कुमार सिंह को दी गयी. अंकित मां के साथ लालपुर […]
रांची: रांची से अगवा इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के इकलौते पुत्र व व्यवसायी कुणाल भारद्वाज उर्फ अंकित (21) का शव बुधवार को औरंगाबाद के कुटुंबा पुलिस ने पोखराही गांव स्थित बसडीहा कैनाल से बरामद किया. इसकी सूचना अंकित की मां संगीता देवी व पिता अरुण कुमार सिंह को दी गयी.
अंकित मां के साथ लालपुर चौक के समीप उर्मिला राय कॉम्प्लेक्स में रहता था. वह रामगढ़ में एक निजी स्कूल व रांची में एक क्रशर का काम देखता था. गत सोमवार को वह अपने घर से निकला, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. इसकी सूचना संगीता देवी ने लालपुर थाने को दी और अपहरण का शक जताया. पुलिस को सोमवार की रात करीब आठ बजे उसका मोबाइल लोकेशन औरंगाबाद के नवीनगर में मिला. पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
इधर, संगीता देवी ने बताया कि अंजनी सिंह नाम व्यक्ति उसके घर आये थे और अंकित को वाहन से लेकर औरंगाबाद गये थे. उन्होंने हत्या में अंजनी सिंह के हाथ होने की आशंका जतायी है. अंकित के पिता मुंबई में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.