हजारीबाग का वर्षों का सपना पूरा, पीएम ने हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन राष्ट्र को किया समर्पित
रांची/हजारीबाग : हजारीबाग के लोगों का वर्षों का सपना उस वक्त पूरा हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेल लाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां की जनता ने विधानसभा चुनाव में जो प्यार दिखाया उसे सूद समेत लौटाने आया हूं. […]
रांची/हजारीबाग : हजारीबाग के लोगों का वर्षों का सपना उस वक्त पूरा हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेल लाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां की जनता ने विधानसभा चुनाव में जो प्यार दिखाया उसे सूद समेत लौटाने आया हूं.
उन्होंने कहा कि आपलोगों को रेल की यह आवाज सुनने में 16 साल लग गये. मैं सीएम के शपथ ग्रहण के समय नहीं आ पाया था लेकिन जब आज आपलोगों का सपना साकार हो रहा है तो आज मैं आपके समक्ष उपस्थित हूं. मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इनको काफी समय से जानता हूं. इनकी आंखों में मैं मंत्री बनने के वक्त उतनी खुशी नहीं देखी थी जितनी खुशी उनकी आंखों मेंआजयहां रेल को देखने के बाद देख रहा हूं.
उन्होंने हजारीबाग की जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि अगर यहां के लोग यहां के किसानों ने अपनी जमीन न दी होती तो यह काम साकार नहीं हो पाता. मोदी बोले झारखंड हिन्दुस्तान के अंधेरे को दूर कर सकता है. कोयला खदानों के आवंटन में झारखंड को करोडों का नुकसान हुआ.
झारखंड के 40 खदानों की निलामी होनी है जबकि अभी केवल 2 की ही नीलामी हुई है. झारखंड के केवल दो खदानों की नीलामी से 12,000 करोड रुपये मिला है. अभी यहां 38 खदानों की नीलामी बाकी है.उन्होंने कहा कि मुझे गरीबों की जिंदगी बदलनी है. झारखंड को नयी ऊंचाइयों में ले जाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. उन्होंने अंत में हजारीबाग की जनता को जोहार कहा और भारत माता की जय जयकार के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया.
इसके पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 79 किलोमीटर रेल लाइन में 16 साल लग गये लेकिन हम अगले एक साल में 7 किलोमीटर नये रेल लाइन का निर्माण करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लातेहार, लोहरदगा और गिरिडीह को भी रेलवे लाइन से जोडने की प्रधानमंत्री से मांग की.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोंच और सपनों के अनुरुप हम झारखंड को पॉवर हब बनाएंगे. पतरातू में 100 मेगावाट बिजली निर्माण के प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है. दास ने झारखंड को अगले दस साल में विकसित राज्य बनाने का वादा भी किया.