राजीव कुमार का ट्रांसफर, डी के पांडेय बने झारखंड के नये डीजीपी
रांची: राज्य सरकार ने आज अचानक पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का तबादला कर उनके स्थान पर डीके पांडेय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. डी. के पांडेय 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.गृह विभाग की ओर से आज शाम जारी अधिसूचना के अनुसार 1981 बैच के भारतीय पुलिस […]
रांची: राज्य सरकार ने आज अचानक पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का तबादला कर उनके स्थान पर डीके पांडेय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
डी. के पांडेय 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.गृह विभाग की ओर से आज शाम जारी अधिसूचना के अनुसार 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बना दिया गया है.
गृहविभाग की अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत डीके पांडेय को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस झारखंड में मांगा गया था. केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर पांडेय को वापस भेज दिया.पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले झारखंड में अपर पुलिस महानिदेशक आपरेशन के पद पर तैनात थे.
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डी. के. पांडेय ने आज ही यहां पुलिस मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया. राज्य के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने राज्य सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जतायी है.दूसरी ओर एक अन्य स्थानांतरण में गृहविभाग ने 1983 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा को पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक रेल बना दिया है. वह फिलहाल अपर पुलिस महानिदेशक रेल के पद पर कार्यरत थे.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत पांडेय को झारखंड पुलिस का महानिदेशक बनाने के पीछे माना जा रहा है कि सरकार ने वामपंथी उग्रवाद के सफाये की मंशा साफ कर दी है.