आज तीसरी सोमवारी

देवघर : रविवार को भक्तों की उमड़ी भीड़ ने इस बात का संकेत दे दिया कि सावन की तीसरी सोमवारी को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है.रविवार को मंदिर का कपाट बंद होने पर एक लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 6:24 AM

देवघर : रविवार को भक्तों की उमड़ी भीड़ ने इस बात का संकेत दे दिया कि सावन की तीसरी सोमवारी को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है.

रविवार को मंदिर का कपाट बंद होने पर एक लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. सुबह से ही आठ किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई थी. मौसम उस वक्त और भी खुशनुमा हो गया जब दोपहर में तेज बारिश हो गयी और कतार में खड़े कांवरियों को सुकून दे गया.

सुकून इस मामले में कि बीएड कालेज से पीछे कॉरिडोर नहीं बन पाया है सो, बारिश होने के कारण काफी राहत महसूस की गयी. कांवरिया पथ में रविवार की देर शाम जो भीड़ देखी गयी उससे इस बात का अंदाजा लग गया है कि तीसरी सोमवारी को डेढ़ लाख से अधिक भक्तों के बाबाधाम पहुंचने की संभावना है. कांवरिया रूट लाइन में बरमसिया चौक तक तो संस्था द्वारा मोबाइल वैन से पेयजल मुहैया करा देते हैं पर उससे आगे यह व्यवस्था नहीं रहती है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. कहीं कहीं स्थानीय लोग ही सेवा करते देखे जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version