रांची : आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2015-16 का बजट पेश किया. झारखंड में यह पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार का बजट है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. आइए जानें, इस बजट में क्या है खास:-
जमशेदपुर में पारा मेडिकल कॉलेज खुलेगा. रांची में रिम्स को एम्स से भी बेहतर बनाया जाएगा. रांची में नई राजधानी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर होगा. सीएम विकास परिषद व आदिवासी विकास परिषद का गठन होगा. राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा. गुमला के अंजन धाम व बिरसा मुंडा की जन्मभूमि का विकास होगा. मांडर में कैंसर हॉस्पिटल, इटकी में मेडिकल सेंटर बनेगा. राज्य में 475 नए स्कूल्स खुलेंगे, हर पांच किमी पर उच्च विधालय बनेगा.
तिलका मांझी कृषि पंप योजना की शुरूआत की जायेगी जिसके तहत मुफ्त पंप दिये जायेंगे.गांवों में एपीएल परिवार को मुफ्त बिजली. उच्च न्यायालय के भवन का निर्माण राज्य के सत्रह जिलों में तेजस्विनी योजना की होगी. शुरूआत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए बीमा योजना वन्यप्राणी अपराध रोकने के लिए प्रकोष्ठ आदिम जनजाति के लिए पेंशन योजना. 234 लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस की शुरूआत. खूंटी में बनेगी नॉलेज सिटी. रांची और खरसांवा में सिल्क पार्क बनेगा. 13 पॉलटेक्निक कॉलेजों का निर्माण.राज्य में खेल विवि की स्थापना होगी.