गोस्सनर मैदान से हथियार के साथ आठ गिरफ्तार
रांची: रांची पुलिस ने रविवार की देर रात लूट, छिनतई और चोरी की घटनाओं में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम की पिस्टल, दो चाकू, चोरी की बाइक, आठ कारतूस, चार मोबाइल और लूट के 49 हजार 750 रुपये बरामद किये हैं. सभी अपराधियों […]
रांची: रांची पुलिस ने रविवार की देर रात लूट, छिनतई और चोरी की घटनाओं में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम की पिस्टल, दो चाकू, चोरी की बाइक, आठ कारतूस, चार मोबाइल और लूट के 49 हजार 750 रुपये बरामद किये हैं. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी गोस्सनर मैदान से हुई है. यह जानकारी एसएसपी साकेत कुमार सिंह और सिटी एसपी मनोज रतन ने दी. जानकारी के अनुसार पुलिस को रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग गोस्सनर मैदान में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची सभी अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
इन घटनाओं का किया खुलासा
दो अगस्त को बहू बाजार के पास 1.90 लाख लूट की घटना.
शहबाज नामक युवक की हत्या का प्रयास.
लालपुर क्षेत्र के बाइक की चोरी का मामला.
रातू क्षेत्र के पेट्रोल पंप में लूट की घटना में शामिल.
अपराध की घटनाओं में आयेगी कमी: एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि इन अपराधियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. हाल में हुई लूट की घटनाओं में भी सभी शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी से बरियातू से लेकर सुखदेवनगर क्षेत्र तक के इलाके में अब अपराध कम हो जायेगा.
पुरस्कृत किये जायेंगे टीम में शामिल पुलिसकर्मी
गिरफ्तारी में शामिल डीएसपी पीएन सिंह, इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, एसबी शर्मा, थानेदार जितेंद्र सिंह, प्रमोद पांडेय, चितरंजन प्रसाद व कृष्णा मुरारी शामिल थे. सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.
पकड़े गये अपराधी
अय्याज अहमद : गुरुनानक स्कूल में 12वीं का छात्र. कर्बला चौक का रहनेवाला.
मो राज उर्फ सोहेब: संत पॉल स्कूल में 12वीं का छात्र. लोअर बाजार, विक्रांत चौक निवासी.
राज उर्फ नौशाद : डॉ फतुल्लाह रोड, लोअर बाजार निवासी.
रामचंद्र उर्फ दद्दू : हथियार सप्लायर. हतमा का रहनेवाला.
नीरज राम: बाइक चोर गिरोह का सदस्य. टैगोर हिल निवासी.
मो आसिफ: लूटेरा गिरोह का सदस्य. हरिहर सिंह रोड निवासी.
अजय मुंडा : लूटेरा गिरोह का सदस्य. हरिहर सिंह रोड.