डालटनगंज ( झारखंड) : झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने आज यहां कहा कि झारखंड सशस्त्र पुलिस ( जेएपी ) राज्य में वामपंथियों का मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम है.कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जेएपी राज्य में नक्सली समूहों और आतंकवादियों से मुकाबला करने में सक्षम है और जेएपी तथा राज्य पुलिस की अन्य शाखाओं के साथ तालमेल बढ़े तो वह बेहतर परिणाम दे सकती है.
वह पलामू जिले में जेएपी के पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए लेसलीगंज में थे. डीजीपी ने कहा कि जेएपी नक्सलियों तथा अन्य आतंकवादियों का बिना किसी की मदद के अपने दम पर मुकाबला कर सकता है.कुमार ने कहा कि जेएपी और राज्य पुलिस की अन्य शाखाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए नियमित अंतराल पर उनकी बैठकों का आयोजन करना जरुरी है.उन्होंने बताया कि उनकी राज्य में जल्द ही एक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने की योजना है ताकि कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके.