पूर्व नक्सली बेचेगी चाय

रांची: पूर्व नक्सली रेशमी महली अब राजधानी के समाहरणालय में चाय बेचेगी. शुक्रवार को समाहरणालय के बी ब्लॉक में एसबीआइ के सौजन्य से टी स्टॉल खोला गया. इसका उदघाटन रांची के डीसी विनय चौबे ने किया. रेशमी रोजगार मिलने से काफी खुश है. उसने भटके हुए लोगों से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 6:32 AM

रांची: पूर्व नक्सली रेशमी महली अब राजधानी के समाहरणालय में चाय बेचेगी. शुक्रवार को समाहरणालय के बी ब्लॉक में एसबीआइ के सौजन्य से टी स्टॉल खोला गया.

इसका उदघाटन रांची के डीसी विनय चौबे ने किया. रेशमी रोजगार मिलने से काफी खुश है. उसने भटके हुए लोगों से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है. इस मौके पर उसने कहा: नक्सली बनने से कोई लाभ नहीं है.

संगठन बाहर से जैसा दिखायी देता है, वास्तव में वैसा नहीं है. संगठन में ढंग से खाना तक नसीब नहीं होता है. यदि दिन में खाना मिल भी जाये, तो रात में भूखे रहना पड़ता है. रेशमी ने कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देगी और अफसर बनाने का प्रयास करेगी. उदघाटन के मौके पर एसएसपी साकेत सिंह, ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, सार्जेट मेजर राजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version