ब्रांबे में खुलेगी रिम्स की शाखा

रांची: रिम्स से मरीजों की बढ़ती संख्या का बोझ कम करने के लिए ब्रांबे में इसकी शाखा खोली जायेगी. वहां निर्मित भवन का शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग निरीक्षण करेगा. रिम्स के इस शाखा अस्पताल में नियुक्ति किये जानेवाले दैनिक कर्मियों को श्रम विभाग के नियमों के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा. रिम्स की अनुबंध नर्सो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 7:15 AM

रांची: रिम्स से मरीजों की बढ़ती संख्या का बोझ कम करने के लिए ब्रांबे में इसकी शाखा खोली जायेगी. वहां निर्मित भवन का शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग निरीक्षण करेगा. रिम्स के इस शाखा अस्पताल में नियुक्ति किये जानेवाले दैनिक कर्मियों को श्रम विभाग के नियमों के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा. रिम्स की अनुबंध नर्सो के स्थायीकरण के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रिम्स शासी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निदेशक के अधिकार में वृद्धि की गयी है. अनुकंपा के आधार पर निदेशक को नियुक्ति का अधिकार दिया गया है. स्व. डॉ चंद्रभूषण की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.

बैठक में एम्स निदेशक डॉ आरसी डेका, डॉ अमोल रंजन, डॉ तुलसी महतो, डॉ एसएन चौधरी, डॉ एसके चौधरी, जेठा नाग, सांसद प्रतिनिधि अफसर खान बबलू सहित कई लोग मौजूद थे.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन सितंबर में
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन सितंबर में किया जायेगा. उदघाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से कराने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले भवन निर्माण विभाग को कार्य पूरा करने को कहा गया है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू होने से रिम्स के मरीजों का लोड कम होगा.

Next Article

Exit mobile version