13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सावन की अंतिम सोमवारी,शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

साल के सबसे पावन माने जाने हिंदू माह के आखिरी दिन, और आज लाखों-लाख शिवभक्त, कांवरियों के रूप में अपने आराध्य का जलाभिषेक करने शिवालय पहुच रहे है. शिव के इस प्रिय माह सावन और प्रिय दिन सोमवार को सच्चे मान से पूजा आराधना से वो अत्यंत प्रसन्न होते है. सावन के अंतिम सोमवार को […]

साल के सबसे पावन माने जाने हिंदू माह के आखिरी दिन, और आज लाखों-लाख शिवभक्त, कांवरियों के रूप में अपने आराध्य का जलाभिषेक करने शिवालय पहुच रहे है. शिव के इस प्रिय माह सावन और प्रिय दिन सोमवार को सच्चे मान से पूजा आराधना से वो अत्यंत प्रसन्न होते है. सावन के अंतिम सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सभी भक्त अंतिम सोमवार को ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर अपनी कामना पूरी करना चाह रहे हैं. बाबा वैद्यनाथ धाम में सोमवार सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में प्रतिदिन मुख्य पंडे द्वारा की जाने वाली पूजा के बाद श्रद्घालुओं के लिए पट खोल दिए गए.

शांतिपूर्ण ओम् नमः शिवाय मंत्र पूरा!

अंतिम सोमवारी को लेकर प्रशासन चौकस

श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन चौकस है. प्रशासनिक स्तर पर कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. नेहरू पार्क, बीएड कॉलेज एवं रूट लाइनिंग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों के अलावा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्थानीय लोग भी कांवरियों को सेवा देने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. रविवार को 66 हजार 258 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया. कांवरियों की कतार सुबह से ही खाली रही. नेहरू पार्क, फुट ओवर ब्रिज होते हुए कांवरियों को बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए प्रवेश कराया गया. कांवरियों की भीड़ नहीं होने की वजह से रूट लाइन में कांवरियों की कतार नहीं पहुंच सकी. शेष 15 पर

अंतिम सोमवारी पर…

रूट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस, पदाधिकारी एवं कर्मचारी जैसे-तैसे दिन गुजारे. बाबा मंदिर के आसपास भी कांवरियों की भीड़ सामान्य रही. शिवगंगा तट एवं संस्कृत पाठशाला में कांवरियों का दबाव नहीं के बराबर था. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम सोमवारी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, सूबे के डीजीपी की पत्नी, आइजी, डीआइजी के बाबा दरबार में पहुंचने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें