रांची में भी सुरक्षा की अनदेखी

रांची: ट्रेन के आने के वक्त रांची स्टेशन में भी बड़ी संख्या में यात्री व आसपास के रहनेवाले लोग ट्रैक से आवागमन करते हैं, जो दंडनीय अपराध है. रांची रेल मंडल की ओर से ट्रैक पर आवगमन न हो, इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. बावजूद लोग नहीं सुधर रहे हैं. वहीं आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 7:52 AM

रांची: ट्रेन के आने के वक्त रांची स्टेशन में भी बड़ी संख्या में यात्री व आसपास के रहनेवाले लोग ट्रैक से आवागमन करते हैं, जो दंडनीय अपराध है. रांची रेल मंडल की ओर से ट्रैक पर आवगमन न हो, इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

बावजूद लोग नहीं सुधर रहे हैं. वहीं आरपीएफ द्वारा लगातार ट्रेनों के आवागमन के समय इसकी देखरेख नहीं की जाती है, जिस कारण बेधड़क लोग ट्रैक से आना-जाना करते हैं.

लोगों को जागरूक करेंगे : डीआरएम जी मल्लया ने कहा कि वे इस संबंध में जन जागरूकता अभियान चलायेंगे. उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है, ताकि खगड़िया जैसी घटना न हो. उन्होंने रेल कर्मियों से भी आग्रह किया है कि वे कहीं भी आने जाने के लिए ट्रैक का प्रयोग न करें. रेलवे कॉलोनी साइड सहित अन्य जहां कहीं से भी लोगों के घुसने की संभावना है, उसे बंद करायें.

Next Article

Exit mobile version