हर जिले में खुलेगा ऑपरेशन कंट्रोल रूम
रांची: पुलिस विभाग ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को हाइटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय में एक ऑपरेशन रूम और नक्सल प्रभावित जिलों में माइक्रो ऑपरेशन कंट्रोल रूम खोलने की योजना बनायी गयी है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि ऑपरेशन रूम अत्याधुनिक होगा. इसमें बड़ा स्क्रीन […]
रांची: पुलिस विभाग ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को हाइटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय में एक ऑपरेशन रूम और नक्सल प्रभावित जिलों में माइक्रो ऑपरेशन कंट्रोल रूम खोलने की योजना बनायी गयी है.
डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि ऑपरेशन रूम अत्याधुनिक होगा. इसमें बड़ा स्क्रीन रहेगा, जिस पर ऑपरेशन की पूरी योजना देखी जा सकेगी. स्क्रीन देख कर ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जायेगी. जानकारी के मुताबिक सभी जिलों के एसपी को इस बाबत व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. एसपी कार्यालय के बगल में ही कंट्रोल रूम बनाने की व्यवस्था की जा रही है. सभी एसपी से कहा गया है कि वह अपने कार्यालय में ही एक कमरे को ऑपरेशन रूम के रूप में विकसित कर सकते हैं.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एसएन प्रधान के अनुसार आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन रूम पहले ही बना ली है. झारखंड इस मामले में पीछे है. ऑपरेशन रूप के कई फायदे हैं. ऑपरेशन रूम पूरी तरह से नक्शे पर आधारित होगा, जहां बैठ कर यह पता चल सकेगा कि पुलिस की टीम कहां पर है. वहीं से फोर्स को आगे बढ़ने या रुकने का निर्देश दिया जायेगा. ऑपरेशन में शामिल पुलिस की हर एक टुकड़ी को यह जानकारी दी जाती रहेगी कि कौन सी टुकड़ी कहां पर है. इसके अलावा अगर किसी टुकड़ी को मदद की जरूरत होगी, तो इसकी जानकारी तुरंत माइक्रो और मुख्यालय स्थित ऑपरेशन रूम को मिल जायेगी.